बिलासपुर में आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला आज सामाने आया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-27 11:59 GMT
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला आज सामाने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरगि्टटी थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में पदस्थ आरक्षक जयकिशन अन्नत के खिलाफ कल शाम दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता से आरक्षक की दो वर्ष पहले परिचय हुआ। आरक्षक ने शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। बाद में उसने शादी करने से माना कर दिया। फिलहाल आरक्षक फरार है।