महिला शिक्षिका से एटीएम कोड पूछकर निकाल लिए 50 हजार

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर  आरोपी ठग ने एक महिला का एटीएम कोड पूछकर खाते से 50 हजार रूपए निकाल लिये

Update: 2017-08-19 11:27 GMT

बिलासपुर।  फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आरोपी ठग ने एक महिला का एटीएम कोड पूछकर खाते से 50 हजार रूपए निकाल लिये। पैसे निकलते ही जानकारी जैसे ही शिक्षिका के मोबाइल पर आई वह भागते हुए थाना पहुंची और सारा मामला पुलिस को बताया। सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने तत्काल बैंक अधिकारी को ठगी की जानकारी देकर एटीएम को ब्लाक कराया। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई हैै।

मीडिया प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक में रहने वाली श्रीमती बोलरीका लकड़ा पति कुलदीप जो बन्नाक चौक में स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पदस्थ है।  आज सुबह शिक्षिका के मोबाइल में फर्जी बैंक अधिकारी का काल आया आरोपी ने एटीएम ब्लाक होने की जानकारी देते हुए शिक्षिका को अपने झांसे में ले लिया और एटीएम का कोड पूछ लिया।

शिक्षिका ने तत्काल कोड की जानकारी दे दिया। थोड़ी देर बाद शिक्षिका के मोबाइल में मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से 49 हजार 996 रूपए निकल गए हैं। मैसेज पढ़ते ही महिला के होश उड़ गए वह भागते हुए थाना पहुंची और साराा मामला पुलिस को बताया। सिरगिट्टी पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में कर रही है।

Tags:    

Similar News