नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दी 816 कैदियों को आम माफी

 नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने आज 816 कैदियों को आम माफी दे दी

Update: 2018-05-29 16:27 GMT

काठमांडू।  नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने आज 816 कैदियों को आम माफी दे दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता, छबींद्र पराजुली ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 276 के अनुसार, 11वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 816 कैदियों को आम माफी प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कैदियों को आम माफी देने की सिफारिश राष्ट्रपति से की गई थी।

Tags:    

Similar News