बिना लाइसेंस के शराब रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार
विभिन्न मामलों में बिना लाइसेंस के शराब रखने के आरोप में व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है..........;
पलवल। विभिन्न मामलों में बिना लाइसेंस के शराब रखने के आरोप में व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
शराब की बोतलें कब्जे में ले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेखपुरा में मंदिर वाली गली में रेड मारी तो वहां बिट्टू उर्फ सरदार पुत्र राजपाल के कब्जे से 14 बोतल देसी शराब की बरामद हुई। वहीं अन्य मामले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है
।पुलिस ने राजस्थान निवासी शिवराज को नेशनल हाईवे के निकट से, सोहना चौक से घुघेरा निवासी राजकुमार और राजीव को सरेराह शराब पीते गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।