चीन पर देश को संबोधित करें, सर्वदलीय बैठक बुलाएं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

कांग्रेस : यह चीन की खतरनाक आक्रामकता के जवाब में भारत के भीतर महान व परिपक्व राजनीतिक सहमति का समय है।;

Update: 2020-06-17 14:13 GMT

नई दिल्ली | बीती रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चाइनीज पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टुकड़ियों के साथ हुई हिंसक झड़प में अधिकारियों समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के एक दिन बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश को संबोधित करने और स्थिति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्विटर पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया दुखी देश को संबोधित करें। इस राष्ट्रीय सुरक्षा संकट के बीच एक एकीकृत राजनीतिक विचार विकसित करने के लिए कृपया एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं।"

Respected @PMOIndia, please address the sad nation. Please call an all party meeting to evolve a unified political posture amidst this national security crisis #GalwanValley #SoldiersLivesMatter

— Pawan Khera (@Pawankhera) June 17, 2020

एक अन्य कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने भी कहा कि यह चीन की खतरनाक आक्रामकता की प्रतिक्रिया में भारत के भीतर महान व परिपक्व राजनीतिक सहमति का समय है।

झा ने ट्वीट में लिखा, "यह चीन की खतरनाक आक्रामकता के जवाब में भारत के भीतर महान व परिपक्व राजनीतिक सहमति का समय है। मुझे इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि मोदी ने अतीत में हमारी कांग्रेस या यूपीए सरकार के खिलाफ कई अपमानजनक बयानबाजी की। हमें इससे ऊपर उठना चाहिए। चलिए थोड़ा परिवर्तित होते हैं। चलिए एकजुट होते हैं।"

Please don’t forget that by appearing to intimidate and threaten India, China is sending out a message to global investors to stay-off any plans to shift manufacturing base to our country as well. It is a well-considered strategy.

— Sanjay Jha (@JhaSanjay) June 17, 2020

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा 20 सैनिकों की कथित तौर पर हत्या पर मोदी की खामोशी की आलोचना की थी, इसके थोड़ी देर बाद ही कांग्रेसी नेताओं ने टिप्पणी की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री चुप क्यों है? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हो गया। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है? चीन ने हमारे सैनिकों को कैसे मारा? उनकी हमारी जमीन लेने की हिम्मत कैसे हुई?"

Why is the PM silent?
Why is he hiding?

Enough is enough. We need to know what has happened.

How dare China kill our soldiers?
How dare they take our land?

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2020

गौरतलब है कि मंगलवार रात को कांग्रेस ने एक बयान में प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया था और कहा था "कभी सोचा है कि एक मुखर आदमी जो हर मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाने में कभी नाकाम नहीं रहा, वह अब पूरी तरह से चुप है? क्योंकि अब वह किसी और को नहीं, बल्कि खुद को ही दोषी ठहरा सकता है सभी असफलताओं के लिए।"

Full View

Tags:    

Similar News