अफगानिस्तान : सेना के हवाई हमले में 5 हक्कानी आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत में अफगान वायु सेना के नेतृत्व वाले हवाई हमले में हक्कानी आतंकवादी समूह के पांच आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 17:33 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत में अफगान वायु सेना के नेतृत्व वाले हवाई हमले में हक्कानी आतंकवादी समूह के पांच आतंकवादी मारे गए। देश के रक्षा मंत्रालय ने आज को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, पाकिस्तान सीमा पर स्थित जिले गोमाल के एक दूरस्थ क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जिले में अभियान शुरू किया गया।
तालिबान से जुड़े आतंकी हक्कानी समूह ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हक्कानी नेटवर्क वर्ष 2012 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी समूह के रूप में नामित किया गया था।