राहुल गांधी पहुंचे पोरबंदर, पाटीदारों के गढ़ में करेंगे रैली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आज यहां पहुंचे और इसकी शुरूआत यहां महात्मा गांधी की जन्म स्थली कीर्ति मंदिर जाकर की।

पोरबंदर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आज यहां पहुंचे और इसकी शुरूआत यहां महात्मा गांधी की जन्म स्थली कीर्ति मंदिर जाकर की।
वह अपने दौरे के दौरान अहमदाबाद में एक रोड शो के अलावा पाटीदारों की बहुलता वाले निकाेल क्षेत्र में सभा भी करेंगे। पिछले तीन माह में गुजरात के आधा दर्जन दौरे कर चुके गांधी नयी दिल्ली से सीधे पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचें।
Congress Vice President Rahul Gandhi at Kirti Mandir in Porbandar #Gujarat pic.twitter.com/rfU3qWxg7Z
— ANI (@ANI) November 24, 2017
यहां वह नवा बंदर के निकट नावनुमा स्टेज से मछुआरा समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद के निकट साणंद के नानी देवली में दलितों के साथ संवाद करेंगे और उन्हें इस अवसर पर एक विशाल राष्ट्रध्वज दिया जायेगा।
वह अहमदाबाद के में डाक्टरों और छोटी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग कार्यक्रमों में संवाद करेंगे।
इसके बाद वह पाटीदार बहुल निकाेल में मोटरसाइकिल रैली के साथ एक रोड शो में भाग लेंगे और फिर एक चुनावी सभी को भी संबोधित करेंगे।
कल 25 नवंबर को वह उत्तर गुजरात के गांधीनगर और अरावल्ली, तथा मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल महिसागर और दाहोद जिलों का दौरा करेंगे और नुक्कड़ सभा तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। देर शाम वह वडोदरा हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।


