तारिक अनवर ने नाना पटोले के राहुल गांधी की तुलना भगवान राम वाले बयान का किया समर्थन, बोले-कुछ भी अपमानजनक नहीं
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर राजनीति तेज हो गई है। इस टिप्पणी पर नाना पटोले का बचाव करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बयान में कुछ भी अपमानजनक नहीं है

राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर नाना पटोले के बचाव में उतरे तारिक अनवर
नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर राजनीति तेज हो गई है। इस टिप्पणी पर नाना पटोले का बचाव करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बयान में कुछ भी अपमानजनक नहीं है।
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "राम ने रावण की लंका को तहस-नहस किया था। उसी तरह राहुल गांधी भी अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए मेरी राय में नाना पटोले के बयान में कुछ भी अपमानजनक नहीं है।"
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी नाना पटोले के बयान 'राहुल गांधी भगवान श्री राम की तरह काम कर रहे हैं' पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश की एकता और अखंडता के लिए इस संविधान को मजबूत करने के लिए बहुत बेहतर काम कर रहे हैं और हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।"
इससे पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने अपने बयान में कहा, "भगवान राम हर किसी के दिल और विचारों में होते हैं। शोषित और पीड़ित लोगों की सेवा करना व उन्हें न्याय दिलाना भगवान श्रीराम का काम था। आज वही काम राहुल गांधी कर रहे हैं।"
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "राहुल गांधी जब चाहेंगे, अयोध्या जाएंगे और राम लला का दर्शन करेंगे, क्योंकि रामलला के मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया था। भगवान श्रीराम का काम आज राहुल गांधी कर रहे हैं। मंदिर जाने वाले नेता दिखावा करते हैं। राहुल गांधी उनकी तरह नहीं हैं।"
नाना पटोले ने यह भी बयान दिया कि देश असुरक्षित है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने भी संसद में इस बारे में बोला है कि चीन देश पर कब्जा करने के लिए निकला है।" उन्होंने यह टिप्पणी पुलवामा हमले पर विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता सनातन पांडे का बचाव करते हुए की।


