Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसद और किरेन रिजिजू के बीच हुई तीखी बहस

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जोरदार भाषण

राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसद और किरेन रिजिजू के बीच हुई तीखी बहस
X

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जोरदार भाषण

राहुल गांधी का भाषण

  • चुनाव आयोग पर डायरेक्ट कब्ज़ा
  • सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल
  • बीजेपी चुनाव आयोग का इस्तेमाल करती है
  • सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल
  • इस सरकार ने कानून बदला

सरकार से राहुल गाँधी के सवाल

  • CEC को कंट्रोल करने का मतलब क्या है
  • ब्राज़ील की मॉडल 22 बार मतदाता सूची में आई
  • चुनाव की चोरी का सवाल है
  • मेरे सवालों का चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया
  • हरियाणा का चुनाव चुरा लिया गया
  • हमने कर्नाटक हरियाणा में साबित कर दिया
  • बिहार में SIR के बाद 1. 2 लाख डुप्लीकेट फोटो क्यों?
  • डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया
  • सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया
  • EVM हमें देखने के लिए दिया जाए'
  • इलेक्ट्रोल रिफार्म सरकार नहीं चाहती है

राहुल गाँधी

  • हम महान लोकतंत्र हैं
  • हमारे यहाँ विविधता है
  • एंटी नेशनल वोट चोरी है
  • खादी देश के लोगों की भावना
  • देश की झलक, देश का पहनावा
  • देश के सारे धागे एक जैसे हैं
  • इसी तरह हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है

RSS पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

  • नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा
  • RSS सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा करना चाहता है

हम सुनने के लिए बैठे हैं , राहुल गांधी विषय पर नहीं बोल रहे - किरेन रिजिजू ने किया पलटवार

राहुल गाँधी

  • मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला
  • शिक्षण संस्थानों पर कब्ज़ा किया गया है
  • वीसी का चुनाव योग्यता पर नहीं
  • CBI-ED पर कब्ज़ा

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को चुनाव सुधार पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान आरएसएस पर देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने आजादी की लड़ाई खादी के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द क्यों लड़ी? उन्होंने सिर्फ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की भावना है।"

असमिया गमछे से लेकर कांचीपुरम साड़ी तक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश भी एक फैब्रिक की तरह है। देश के सारे धागे एक जैसे हैं। हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है और सारे धागे एक जैसे हैं। आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है। 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की छाती में तीन गोलियां लगीं। नाथूराम गोड्से ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या कर दी।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह असहज करने वाला सच है, लेकिन इसे कहना होगा। सभी लोग जानते हैं कि कैसे भारत के विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलरों की नियुक्ति हो रही है। इससे कोई मतलब नहीं है कि व्यक्ति की योग्यता क्या है, बस उसकी एक योग्यता है कि वह संघ से जुड़ा हो।

राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर निशाना साधे जाने के बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप चुनाव सुधार पर बोलिए, किसी संगठन का नाम मत लीजिए। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम लोग नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए बैठे हैं, लेकिन अगर वह विषय पर ही नहीं बोलेंगे, तो सबका समय खराब होगा।

सत्ता पक्ष की ओर से विरोध जताने पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। शैक्षणिक संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है। कुलपति की नियुक्ति एक संगठन से जुड़ाव के आधार पर की गई है। संस्था के लोगों ने सीबीआई-ईडी पर कब्जा किया है। चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो चुनाव को नियंत्रित करती है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं, उसके मेरे पास सबूत हैं। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया। 2023 में नियम बदलकर यह प्रावधान किया गया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा किया गया। सीसीटीवी और डेटा को लेकर भी नियम बदले गए।


Live Updates

  • 9 Dec 2025 4:36 PM IST

    चुनाव की चोरी का सवाल है - संसद में बोले राहुल गांधी

  • 9 Dec 2025 4:35 PM IST

    ब्राज़ील की मॉडल 22 बार मतदाता सूची में आई- लोकसभा में बोले राहुल गांधी 

  • 9 Dec 2025 4:34 PM IST

    CEC को कंट्रोल करने का मतलब क्या है- राहुल गांधी 

  • 9 Dec 2025 4:33 PM IST

    सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल - एसआईआर पर चर्चा में बोले राहुल गांधी 

  • 9 Dec 2025 4:32 PM IST

    बीजेपी चुनाव आयोग का इस्तेमाल करती है- लोकसभा में बोले राहुल गांधी 

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it