Top
Begin typing your search above and press return to search.

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें
X

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट 2020 के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े षड्यंत्र के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शादाब अहमद और मोहम्मद सलीम खान की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है

जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।

खालिद और अन्य लोगों ने दिल्ली हाई कोर्ट के 2 सितंबर के उस आदेश के खिलाफ टॉप कोर्ट का रुख किया था जिसमें उन्हें ज़मानत देने से मना कर दिया गया था। टॉप कोर्ट ने 22 सितंबर को पुलिस को नोटिस जारी किया था।


20 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस ने टॉप कोर्ट को बताया कि आरोपी देशद्रोही हैं जिन्होंने हिंसा के ज़रिए शासन को उखाड़ फेंकने की कोशिश की।

21 नवंबर को भी ऐसी ही दलीलें दी गईं, जब पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने हाल ही में बांग्लादेश और नेपाल में हुए दंगों की तरह भारत में भी शासन बदलने की कोशिश की थी।



Live Updates

  • 2 Dec 2025 3:02 PM IST

    सिब्बल: आखिर में, पब्लिक इंटरेस्ट क्या है? सबसे पहले, अगर मैं बाहर आता हूं, तो मुझे ऐसी एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए जिससे स्टेट को खतरा हो। आपके लॉर्डशिप के पास इतनी पावर है कि वे यह पक्का कर सकें कि मैं ऐसा न करूं। यह सज़ा है। जब तक मैं दोषी नहीं हूं, मैं बेगुनाह हूं। यह स्टेट का सज़ा देने वाला काम है ताकि मैं जेल में रहूं ताकि यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टूडेंट्स ऐसा न करें। और चक्का जाम। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का क्या? किसान आंदोलन का? जॉर्ज फर्नांडीस आंदोलन का। रेलवे को चलने नहीं दिया गया। इन बच्चों ने क्या किया है? वे प्रोटेस्ट कर रहे थे। आप कह सकते हैं कि यह उससे ज़्यादा है जो उन्हें करना चाहिए था... आप कह सकते हैं कि 144 लगा दी गई है। आप यह नहीं कह सकते कि यह एक टेररिस्ट एक्ट है! इससे निपटने के और भी तरीके हैं। 5 साल जेल में नहीं।

  • 2 Dec 2025 3:02 PM IST

    जस्टिस कुमार: उनका कहना है कि उनके भड़काऊ भाषण ने लोगों को भड़काया।

    सिब्बल: मैंने भाषण पेश किया है। अगर यह भड़काने वाला है तो हममें से कई लोगों को जेल जाना पड़ सकता है।

  • 2 Dec 2025 3:01 PM IST

    सिब्बल: हाई कोर्ट का कहना है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया, और यह काफी है। मेरे नाम पर कौन सा छिपा हुआ या खुला काम है? कोई नहीं। सिवाय उस भाषण के। और हाई कोर्ट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

  • 2 Dec 2025 3:00 PM IST

    सिब्बल: मैंने अपनी पिछली बेल वापस ले ली और पैरिटी क्लेम किया, इसलिए हालात बदल गए। फिर 2022 से 2025 के बीच 3 साल बीत गए, तो हालात बदल गए। तीसरा, कानून में बदलाव हुआ है।

  • 2 Dec 2025 2:28 PM IST

    सिब्बल: इसलिए, मैं कानून के तौर पर अपने फैक्ट्स पर बराबरी की मांग कर सकता हूं। कोई भी उनके भाषण को किसी भी तरह से भड़काऊ नहीं कह सकता। हालात बदलने पर मैं भी बेल का हकदार हूं।

  • 2 Dec 2025 2:28 PM IST

    सिब्बल: पूरे भाषण में, सांप्रदायिक आधार पर कुछ भी नहीं कहा गया। इन भाषणों के आरोप सह-आरोपियों के खिलाफ भी थे। सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं। और वे सह-आरोपी बेल पर हैं।

  • 2 Dec 2025 2:27 PM IST

    सिब्बल: यह 17 फरवरी की बात है अमरावती में। दंगे 23, 24 और 25 को दिल्ली में हुए थे। मैं तो दिल्ली में था ही नहीं। मैं महाराष्ट्र में था। आप किसी और की स्पीच को मेरे नाम से जोड़कर यह नहीं कह सकते कि मैं दंगों के लिए ज़िम्मेदार हूँ। मैं खुद से पूछता हूँ। मैं एक इंस्टीट्यूशन में एक एकेडमिक हूँ… हम एक स्टेट को उखाड़ फेंकने के लिए क्या कर सकते हैं?

  • 2 Dec 2025 2:27 PM IST

    खालिद कहते हैं: “हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे, हम नफ़रत का जवाब नफ़रत से नहीं देंगे”

    सिब्बल: यह UAPA कैसा है?

    जस्टिस कुमार: सिर्फ़ यही नहीं। उन्होंने भाषण का दूसरा हिस्सा भी चलाया।

    सिब्बल: नहीं यह भाषण कभी नहीं चलाया गया। वह कह रहे हैं कि अगर तुम गोलियां चलाओगे, तो हम जवाब देंगे।

  • 2 Dec 2025 2:26 PM IST

    सिब्बल ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर खालिद का भाषण चलाया।

  • 2 Dec 2025 2:26 PM IST

    सिब्बल: इस तर्क को दिल्ली हाई कोर्ट के ज़मानत देने से मना करने वाले ऑर्डर में खारिज कर दिया गया था। आरोप यह है कि मैंने भड़काऊ भाषण दिया था। उस भाषण में उनका भी रोल था। अब मुझे दूसरा रोल निभाने दीजिए।

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it