एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें दलीलें
सुप्रीम कोर्ट उन पिटीशन पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए घोषित इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को चुनौती दी गई है

एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उन पिटीशन पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए घोषित इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को चुनौती दी गई है।
चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच पिटीशनर्स की यह दलीलें सुन रही है कि चुनाव आयोग के पास रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ द पीपल एक्ट के तहत मौजूदा तरीके से एसआईआर करने का कोई अधिकार नहीं है।
जस्टिस सूर्यकांत (CJI)
जस्टिस जॉयमाल्या बागची(Judge, Supreme Court)
कपिल सिब्बल (याचिकाकर्ता के वकील)
अभिषेक मनु सिंघवी(वकील)
Live Updates
- 27 Nov 2025 3:36 PM IST
सिंघवी: यह मान लेना कि भारत पर हमला करने वाले लोगों की भीड़ है - जो कि बेशक एक मनगढ़ंत कहानी है - इसके लिए एक प्रोसेस है - यह वेरिफिकेशन ही प्रॉब्लम है।
- 27 Nov 2025 3:28 PM IST
सिंघवी: भारत में पहले कभी नहीं, ROPA के तहत भी नहीं, आप इतने बड़े पैमाने पर इजाज़त दे रहे हैं.....पावर कहाँ है?
- 27 Nov 2025 3:28 PM IST
सिंघवी: मुझे फोटो के वेरिफिकेशन से कोई दिक्कत नहीं है, यह वेरिफिकेशन यह तय करने के लिए है कि मैं नागरिक हूं या नहीं।
सिंघवी: तीसरा पहलू- एक्ट और नियमों की स्कीम में एक व्यक्तिगत एक्सरसाइज की बात कही गई थी, न कि एक साथ पूरी एक्सरसाइज की।
- 27 Nov 2025 3:21 PM IST
सिंघवी: आपने उस फॉर्म से एक नया नियम बनाया और उसमें दिए गए डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से फॉर्म भरा - कोई पार्लियामेंट्री कानून/नियम इसकी इजाज़त कहाँ देता है?
- 27 Nov 2025 3:21 PM IST
सिंघवी: उस फॉर्म में 11-12 डॉक्यूमेंट्स लिखे हैं, क्या ऐसा कोई फॉर्म कहीं है?
सिंघवी: यह सिर्फ़ पार्लियामेंट के डेलीगेटिड रूल्स के तहत ही दिया जा सकता है
- 27 Nov 2025 3:15 PM IST
सिंघवी: यह आम बात है कि वे जो कुछ फॉर्म और पूछताछ मांग रहे हैं, वे एक्ट में नहीं हैं


