दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं ने किया गुब्बारे मार कर की जा रही बदसलूकी के विरोध में प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय के जेसिस एंड मेरी कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापकों ने दो छात्राओं को कथित रूप से वीर्य भरे गुब्बारे मारे जाने के विरोध में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के जेसिस एंड मेरी कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापकों ने दो छात्राओं को कथित रूप से वीर्य भरे गुब्बारे मारे जाने के विरोध में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
Students & teachers of Jesus and Mary College protest outside Police Headquarters in #Delhi over the incident of semen-filled balloons being thrown at women. pic.twitter.com/JRz46iga52
— ANI (@ANI) March 1, 2018
पिछले दो दिनों में दो छात्राओं पर हुड़दगियों द्वारा कथित तौर पर वीर्य भरे गुब्बारे मारने का मामला सामने आया है।
I was in bus & hit by group of men from outside. Not embarrassed but it was disgusting. Horrible to see humanity has degraded. Being strangers when you hit me with something like semen it's unacceptable & against my dignity: Student alleging she was hit by a semen filled balloon pic.twitter.com/hYZeinngWh
— ANI (@ANI) March 1, 2018
पुलिस मुख्यालय पर जुटे छात्रों और अध्यापकों ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था- “ होली के नाम पर हुड़दंग बंद हो ” और “ बुरा क्यों न मानूं होली पर छेड़खानी और बदतमीजी का।”
लेडी श्रीराम कॉलेज की दो छात्राओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपेन्द्र पाठक ने इस तरह की घटना की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। यदि कोई भी व्यक्ति बैलून फेंकता या किसी तरह की बदसलूकी करता है तो जांच की जायेगी। ”


