लाचार व्यवस्था के बीच आपसी सहयोग से कोरोना को देनी पड़ेगी मात: राहुल गांधी
देश में कोरोना से बुरा हाल है इसी बीच आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से आपसी सहयोग की अपील की

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बुरा हाल है इसी बीच आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम कोरोना की काली अंधी में फंस गए है और व्यवस्था लाचार हो चुकी है, इसलिए देशवासियों को परस्पर सहयोग से इस विपत्ति को मात देकर घने अंधेरे से उजाले की तरफ आना है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके देश की जनता से एक-दूसरे की मदद करने का आह्वाहन किया है। राहुल गांधी ने भी एक- दूसरे की मदद का आह्वान करते हुए कहा "एक- दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो।"
एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2021
मदद का हाथ बढ़ाते चलो
इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!#TogetherStronger
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
Central Vista- not essential.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2021
Central Govt with a vision- essential.
आपको बता दें कि राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हैं और फिलहाल अपने घर पर क्वारंटीन हैं।


