एक संगठन के वैचारिक लोग है विश्वविद्यालय के कुलपति: राहुल गांधी
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राहुल गांधी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, फायदा भी पहुंचाया। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।
गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार आई तो हम अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे। शिक्षण संस्थानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में दखल दे रही है। मोदी सरकार ने शिक्षा बजट में कटौती की है।
राहुल गांधी ने कहा, आज कल विश्वविद्दालय के कुलपति एक संगठन के वैचारिक लोग हैं वो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में बेरोजगारी का बहुत बड़ा संकट है और सरकार इस संकट को मानने को तौयार नहीं। हमारे प्रधानमंत्री बहस से भागते है, देश के युवाओं से बात नहीं करते हैं और हमारा देश नफरत का नहीं भाईचारे का देश है।


