युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति : अग्रवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय कला , वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय लवण में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए;

Update: 2018-01-25 18:08 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय कला , वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय लवण में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत  युवाओं का देश है, देश मे युवाओं की जनसंख्या 65 प्रतिशत से अधिक है। युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। युवा अपने भविष्य के निर्माता के साथ ही राज्य एवं राष्ट्र के भविष्य के निर्माता भी है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5 - 5 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की । श्री अग्रवाल ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालयो में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 - 10 हजार रुपए की राशि स्वेच्छानुदान मत से प्रदान करने की घोषणा भी की। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह राशि महाविद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए है, इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भविष्य में कुछ अच्छा काम करेंगे।
 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव का इंतजार साल भर रहता है। वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलता है। उन्होंने समारोह में पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जाए वहां सफलता प्राप्त करें। श्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा वर्ष 2012- 13 में लवन कॉलेज की घोषणा की गई थी। घोषणा के एक वर्ष बाद ही लवन कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया। विद्यार्थियों ने भी तत्परता कार्य कर जिले में छाप छोड़ी है। इस महाविद्यालय की बी.एस. सी. तृतीय वर्ष के छात्र श्री अजय कुमार साहू को एक दिन के लिए सेडो कलेक्टर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्री अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद ने एक बात कही थी , जो हम सब पर लागू होती है  उठो जागो, तब तक ना रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो  । अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा- अर्चना कर किया।

 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीमती सुलोचना यादव, प्राचार्य श्री वाय.आर.महिलांगे, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति श्री ओमप्रकाश साहू ,  श्री संजय बाजपेयी, छात्रसंघ सचिव श्री भोलाराम वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार श्री पवन साहू, नगर पंचायत लवन के एल्डरमैन श्री बुदराम साहू और श्री सहदेव जोशी, श्री दुर्गा पटेल , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तीर्थराज अग्रवाल , छात्रसंघ सहसचिव कुमारी सोन प्रभा वर्मा , अन्य जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News