'युगपुरुष महात्मा के महात्मा का मंचन

श्रीमद् रामचन्द्र मिशन धरमपुर द्वारा उनकी 150वीं जन्म जयंती अवसर पर एक हृदय स्पर्थी नाटयप्रयोग  महात्मागांधी के चरित्र के उपर आधारित नाटक का मंचन आज रात 8 बजे पं.जवाहरलाल नेहरू मेमारियरल सभागार में आय;

Update: 2017-03-18 15:43 GMT

रायपुर। श्रीमद् रामचन्द्र मिशन धरमपुर द्वारा उनकी 150वीं जन्म जयंती अवसर पर एक हृदय स्पर्थी नाटयप्रयोग  महात्मागांधी के चरित्र के उपर आधारित नाटक का मंचन आज रात 8 बजे पं.जवाहरलाल नेहरू मेमारियरल सभागार में आयोजित है। जिसमें युगपुरुष 'महात्मा के महात्मा का मंचन होगा यह नाटयप्रयोग भारतीय इतिहास की एक अनकही कथा मोहनदास को महात्मा में रूपांतरित करने वाले, सत्य और अहिंसा के सिंद्धात तथा उनके चरित्र का निर्माण करने वाले एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक की आदर्श यशोगाथा को उजागर करेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मेें मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News