हिंसा में मारे गए युवक का परिवार मुख्यमंत्री योगी से मिला

लोकभवन में घंटे भर चली बैठक से बाहर आकर सुमित की मां और बहन ने संवाददाताओं को बताया कि आदित्यनाथ ने उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है;

Update: 2018-12-19 15:28 GMT

लखनऊ। महीने की शुरुआत में बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में मारे गए युवक सुमित के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और 21 वर्षीय युवक को शहीद घोषित करने की मांग की।

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। यहां लोकभवन में घंटे भर चली बैठक से बाहर आकर सुमित की मां और बहन ने संवाददाताओं को बताया कि आदित्यनाथ ने उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है।

उन्होंने घटना में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को मिले मुआवजे के समान मुआवजा और न्याय की मांग की।
सिंह की विधवा को 40 लाख और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया लेकिन सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी है। ऐसे में उनकी विधवा ने राशि स्वीकार की है।

सरकार ने सिंह के एक बेटे के लिए नौकरी की भी घोषणा की है और उनकी शिक्षा, घर के अन्य खर्चे का ध्यान रखने और शिक्षा ऋण चुकाने का भी वादा किया है।

Full View

Tags:    

Similar News