भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-09 02:56 GMT
आरा। बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गौसगंज गांव निवासी नंदकिशोर पासवान का पुत्र मिथुन पासवान (36) अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था तभी गौसगंज मठिया मंदिर के निकट एक मोटरसइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने मिथुन को गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।