भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना के नगराह गांव के पास आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-11-17 21:54 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना के नगराह गांव के पास आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों यहां बताया कि जिले के नगराह गांव के रहने वाले सुनील शर्मा (50) जब नवगछिया बाजार से अपने गांव मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी घात लगाये बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक लिया । इसके बाद अपराधियों ने गोली चला दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । 

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में गांव की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है । 

Tags:    

Similar News