आजमगढ़ में युवक की हत्या,शव डाक बगंले से बरामद

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में गुरुवार एक युवक का हत्या कर दी,जिसका शव सेहदा में वन विभाग के डाक बगले से बरामद किया गया;

Update: 2019-09-13 04:03 GMT

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में गुरुवार एक युवक का हत्या कर दी,जिसका शव सेहदा में वन विभाग के डाक बगले से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस डाक बगले के चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) पंकज पांडेय ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फुलपुर क्षेत्र के रहने वाले अरविंद ने दो शादी की थी।

एक पत्नी घर पर रहती थी जबकि दूसरी पत्नी के साथ वह नगर के बम्हस्थान क्षेत्र में रहता था । वह आटो पार्ट बेचने का काम करता था। उसका शव कन्धरापुर क्षेत्र के सेहदा जंगल में वन विभाग के डाक बगले में बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उसे अहम सुराग मिले है। पुलिस जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Full View

Tags:    

Similar News