भोपाल के हवाई अड्डे पर युवक का उत्पात, हेलीकॉप्टर का कांच फोड़ा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर एक युवक ने उत्पात मचाया, एक विमान के आगे लेट गया और हेलीकॉप्टर का कांच तोड़ दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-03 01:22 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर एक युवक ने उत्पात मचाया, एक विमान के आगे लेट गया और हेलीकॉप्टर का कांच तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे की दीवार फांदकर एक युवक रविवार की शाम को विमानतल के भीतर घुस गया। वह वहां खड़े एक विमान के आगे लेट गया। पायलट ने विमान को रनवे पर ले जाने से पहले देखा कि एक युवक विमान के नीचे लेटा है। उसने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी। इतना ही नहीं इस युवक ने एक हेलीकॉप्टर के कांच को भी तोड़ा।
विमानतल पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने युवक को हिरासत में ले लिया। यह युवक किस मकसद से विमानतल में घुसा और हेलीकॉप्टर का कांच तोड़ा इसको लेकर उससे पूछताछ जारी है।