देहरादून में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त;

Update: 2019-07-30 18:42 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोमवार देर रात थाना बसंत विहार को जानकारी मिली कि शास्त्रीनगर खाला सीमाद्वार में एक युवक अपने आप को कमरे में बंद कर, फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है।

युवक को तुरंत महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

कहा जा रहा है कि मृतक अभिषेक क्षेत्री (27) निवासी शास्त्री नगर खाला सीमाद्वार शादीशुदा था। मृतक के परिवार में पारिवारिक कारणों को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिस कारण युवक द्वारा तनाव में आकर फांसी लगा ली। 

Full View

Tags:    

Similar News