ब्रिटेन में थेरेसा मे की हत्या की साजिश में युवक दोषी करार

 ब्रिटेन में एक 20 वर्षीय युवक को प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया गया है;

Update: 2018-07-19 12:36 GMT

लंदन।  ब्रिटेन में एक 20 वर्षीय युवक को प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया गया है। 

उत्तरी लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट ने बुधवार को नइमुर रहमान नामक इस युवक को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी करने का दोषी करार दिया। 

पुलिस के मुताबिक नइमुर रहमान ने लंदन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के आधिकारिक आवास 10, डाउंनिंग स्ट्रीट के गेट को आईईडी बम से उड़ाने की योजना बनाई थी। नइमुर रहमान की योजना गेट को बम से उड़ाने के बाद भीतर दाखिल होकर चाकू अथवा बंदूक से प्रधानमंत्री पर हमला करने की थी। 

उल्लेखनीय है कि 10 डाउंनिंग स्ट्रीट ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और इस सड़क के अंत में एक गेट है जहां आम जनता तथा पर्यटक प्रधानमंत्री आवास की एक झलक पाने के लिए एकत्र होते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News