गंगा नदी में युवक डूबा,तलाश जारी
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र के भिलगौर गांव में बारात में आया एक युवक आज सुबह गंगा नदी में डूब गया जिसकी तलाश की जा रही;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 13:00 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र के भिलगौर गांव में बारात में आया एक युवक आज सुबह गंगा नदी में डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक मध्यप्रदेश से यहां एक बारात में शामिल होने आया था। शव के खोजबीन के लिए स्थानीय मल्लाहों के साथ गोताखोरों को लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के अमरपाटन से जिगना क्षेत्र के गौरा भिलगौर गांव में एक बारात आयी थी। सुबह विदाई से पहले तीन चार युवक गंगा स्नान के लिए चले गए । पुलिस ने बताया कि स्नान के दौरान रोशन सिंह (18) पुत्र सत्यजीत सिंह निवासी तेवधरी अमरपाटन डूब गया। रोशन की तलाश की जा रही है।