बाइक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में युवक की मौत, 2 घायल

बिहार के दरभंगा जिले में बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा गन्डौल मुख्य पथ पर बलरा गांव के निकट बाइक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए;

Update: 2020-03-01 00:29 GMT

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा गन्डौल मुख्य पथ पर बलरा गांव के निकट बाइक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बलरा गांव के निकट ओवरटेक करने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फूल कुमार मिश्र ने दोनों को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के पुनाच गांव निवासी स्व. रामसोगारथ मुखिया के 24 वर्षीय पुत्र अमर जीत मुखिया के रूप में हुई है। घायलों में एक पुनाच गांव निवासी पवन मुखिया का 20 वर्षीय पुत्र चिरंजीव मुखिया के रूप में हुई है जबकि दुसरे गम्भीर रूप से घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है।

Full View

 

Tags:    

Similar News