ट्रक- मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 11:55 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर चुकती ढाला के निकट मध्य रात्रि ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुयी सीधी टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान अरुण कुमार (28) के रूप में की गयी है जो पटना जिले का निवासी था।
सूत्रों ने बताया कि अरुण मोटरसाइकिल से पटना से पूर्णियां जा रहा था । दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।