सड़क हादसे में युवक की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली के खंबे से लटके तारों से टकराने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-03 14:31 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली के खंबे से लटके तारों से टकराने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
पिछोर पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछोर-बामोर कलां मार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक कल शाम बिजली के खंबे से लटके तारों से टकरा गए।
गले में तार फंसने से पेशे से पंचायतकर्मी विवेक लोधी (28) की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा युवक अंकित लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों दोस्त अपने घर बामोर कलां जाने के लिए पिछोर से निकले थे। अंकित को उपचार के लिए उत्तरप्रदेश के झांसी ले जाया गया है।