हिंडन में डूबने से यूवक की मौत
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय हिंडन नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-20 17:41 GMT
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय हिंडन नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बालाजी बिहार अर्थला में इकबाल परिवार समेत रहते है। उनका 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बुधवार को दोस्तों के साथ हिंडन नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते वक्त मोहम्मद गहरे पानी में चला गया जिसके बाद वह डूबने लगा।
उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने कुछ देर बाद मोहम्मद को नदी से निकाल लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।