ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढाबा गांव के पास आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 पर एक ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढाबा गांव के पास आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 पर एक ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान राहुल यादव (23) के रूप में हुई है और वह रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का रहनेवाला था। हादसे के समय वह अपने गांव से मोटरसाइकिल से भागलपुर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक उसे टक्कर मारते हुए भाग गया।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे गंभीर हालत में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के शुरु होते ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।