सड़क निर्माण कंपनी की मशीन से कुचल जाने से युवक की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सड़क निर्माण कंपनी की ग्राइंडर मशीन ने आज शाम एक युवक को कुचल दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 01:57 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सड़क निर्माण कंपनी की ग्राइंडर मशीन ने आज शाम एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एसडीओपी बाड़ी मलकीत सिंह ने बताया कि जिले के सुल्तानपुर थाना में सड़क निर्माण कंपनी जेबीसीसी कंपनी के ग्राइंडर ने एक हरि सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और ग्रामीण ने क्रोध में आकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान, थाना प्रभारी रमूजी उईके आैर पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और चक्काजाम समाप्त कराया।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।