कुएं में गिरने से युवक की मौत
बिहार में अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-01 11:10 GMT
अरवल। बिहार में अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खोखड़ी गांव निवासी सतीश कांत (30) कल देर रात गांव से कुछ दूर एक कुएं पर बैठ कर मोबाइल फोन से बात कर रहा था तभी अचानक वह पानी में गिर गया।
इस दुर्घटना में उसकी डूबने से मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतक खोखड़ी पंचायत के मुखिया अभय कुमार का भतीजा था। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।