युवक कांग्रेस का विरोध मार्च बुधवार को
भारतीय युवक कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर राजग सरकार की विफलता को रेखांकित करने के लिए बुधवार को 'भारत बचाओ जन आंदोलन मार्च' आयोजित करेगी;
नई दिल्ली। भारतीय युवक कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर राजग सरकार की विफलता को रेखांकित करने के लिए बुधवार को 'भारत बचाओ जन आंदोलन मार्च' आयोजित करेगी।
युवक कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "इस मार्च के साथ ही मौजूदा अमानवीय सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंके जाने तक चलने वाला एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू हो जाएगा।"
बयान में कहा गया है, "इस आंदोलन के जरिए मौजूदा राजग सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, किसान, दलित और महिला अत्याचार जैसे मुख्य मुद्दों पर बेनकाब किया जाएगा।"
यह विरोध मार्च युवक कांग्रेस कार्यालय से संसद भवन की तरफ जाएगा, जिसकी शुरुआत नवनियुक्त युवक कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव और उपाध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के शपथ ग्रहण के साथ होगी।
मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं।