कांग्रेसी सांसदों के निलंबन पर युवक कांग्रेस ने किया शांति मार्च

लोकसभा में परचे फेंकने के बाद निलंबित किए गए आधा दर्जन कांग्रेसी सांसदों के पक्ष में उतरे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शांति मार्च का आयोजन किया;

Update: 2017-07-26 00:55 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में परचे फेंकने के बाद निलंबित किए गए आधा दर्जन कांग्रेसी सांसदों के पक्ष में उतरे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शांति मार्च का आयोजन किया। हालांकि मार्च को संसद तक आना था लेकिन उसी दौरान राष्ट्रपति पद के लिए शपथ समारोह चल रहा था और पुलिस की मुस्तैदी से इनका मार्च रोक दिया गया। इस पर युवक कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह को बाधित नहीं करना चाहते हैं इसीलिए अपना शांति मार्च आधे रास्ते में ही रोक रहे हैं।

युवक कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि ऐसा ही हम मौजूदा सरकार से चाहते हैं कि वह सभी का एकसमान सम्मान करे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा भी है कि यह लोकतांत्रिक ढांचा है और हमारा कर्तव्य है कि हम सभी जनों का सम्मान करें। इसी प्रकार संसद में सांसदों के मुद्दे पर कान नहीं देते और उन्हें अपने विचार व्यक्त करने न देने का वातावरण बना रही मौजूदा सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अख्तियार कर रही है।

युवक कांग्रेस सचिव सीताराम लांबा ने कांग्रेसी सांसदों के निलंबन से पैदा हुए रोष को जाहिर करते हुए कहा कि समय आ गया है कि अब समूचा देश आंख खोल कर देखे कि कांग्रेस सांसदों को दुव्र्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया जबकि सरकार खुद देशवासियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

Tags:    

Similar News