युवा कांग्रेस विधानसभा बलौदाबाजार की मासिक बैठक

युकां की बैठक कल कर्मचारी भवन तिल्दा में हुई।  बैठक में सभी नवपदाधिकारियो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया;

Update: 2018-05-16 16:46 GMT

तिल्दा। युकां की बैठक कल कर्मचारी भवन तिल्दा में हुई।  बैठक में सभी नवपदाधिकारियो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उक्त बैठक में 22 मई को होने वाले बलौदाबाजार जिला मुख्यालय घेराव के विषय मे चर्चा किया गया और सभी कार्यकर्तों को यूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति एप्प की जानकारी दी गई। 

बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण वर्मा युवा कांग्रेस जिला महासचिव विजय सोनू मरखंडे विधानसभा अध्यक्ष ओम ठाकुर, देवदास टंडन, विनय शुक्ला रजत कश्यप,पार्थ कश्यप, गजानंद साहू,गुलाब यदु,बलराम साहू,धर्मेन्द्र ठाकुर,तकेस्वर सेन, देवादास टण्डन, रामानंद बंजारे,सौरभ सिरमौर, राकेश जोशी,डॉ द्वारिका,विनय शुक्ल,मोहसीन कुरैसी,संजय वर्मा ,संजय कुलदीप,दिव्यांशु वर्मा, प्रमोद वर्मा व  युवा साथी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News