पेट्रोल-डीजल दाम वृद्वि के विरोध में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोंल-डीजल के दाम में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर शहर युवक कांग्रेस ने नगर के पुराना बस स्टैंड चैक पर एकत्र होकर नारेबाजी की;
बेमेतरा। पेट्रोंल-डीजल के दाम में लगातार हो रहे वृद्धि को लेकर शहर युवक कांग्रेस ने नगर के पुराना बस स्टैंड चैक पर एकत्र होकर नारेबाजी की। जहां प्रदर्षन में शामिल युवको ने हाथ में बढ़े दाम की तख्यितां लिये कहा कि भाजपा सरकार इस मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने असफल साबित हो रही है।
शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक दुबे ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगातार हो रहे वृद्वि का विरोध करते हुये कहा कि मूल्यवृद्वि का सीधा असर आम जनमानस पर पड़ रहा है, जिसके लिए युवक कांग्रेस चिंता व्यक्त करती है तथा सरकार को इस पर अंकुष लगाना चाहिये।
युवक कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्षन में जिला युवक कांगे्रस अध्यक्ष सै. गुलजार अली, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष वतन मिश्रा, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक दुबे, उपाध्यक्ष गविष छाबड़ा, युवक कांग्रेस नेता विक्की मिश्रा, अजय सेन, अमित कोटवानी, भवदीप हुरा, पंकज मोटवानी, रामप्रसाद निर्मलकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।