युवा कांग्रेस का मोरबी हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च
युवा कांग्रेस ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यहां कैंडल मार्च निकाला और कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए;
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यहां कैंडल मार्च निकाला और कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
मोरबी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संगठन के मुख्यालय से यहाँ जंतर-मंतर तक कैंडल मार्च निकाला और कहा कि जिन लोगों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है और जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा दी जानी चाहिए।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि इतने लोगों को पुल पर जाने की अनुमति कैसे दी गई और हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है इस बारे में जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उनका कहना था कि इस हादसे को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए लेकिन यह तय होना ज़रूरी है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका के अधिकारी का यह बयान भाजपा के गुजरात मॉडल की पोल खोलता है जिसमें वह कहता है कि उसे पता ही नहीं है कि पुल कब खुला। पुल पर 12 हजार लोग चले गए लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक न लगी।