झांसी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है;
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने आज बताया कि मऊरानीपुर के कुरैचा नाका में रहने वाले वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। इसकी सूचना पुलिस को वीरेंद्र के परिजनों ने दी।
सुबह जब वीरेंद्र काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों ने उसके कमरे में जाकर देखा ,जहां उन्होंने वीरेंद्र का शव फांसी पर लटकता देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होने बताया कि मृतक के पास से कोई सूसाइड नोट या कोई और पत्र भी नहीं मिला है। अभी तक वीरेंद्र के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।