इंडिया गेट पर संदिग्ध हालात में जला युवक
इंडिया गेट पर बुधवार शाम के वक्त एक युवक संदिग्ध हालातों में जल गया। युवक को इलाज के लिए तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-18 23:51 GMT
नई दिल्ली। इंडिया गेट पर बुधवार शाम के वक्त एक युवक संदिग्ध हालातों में जल गया। युवक को इलाज के लिए तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल ने आईएएनएस को यह जानकारी बुधवार को दी। डीसीपी के मुताबिक, "युवक की उम्र 25 साल है। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे राजपथ के पास घटी। युवक के भाई ने पुलिस को बताया है कि आजकल उसके भाई का इलाज चल रहा है। उसका भाई (जलने वाला युवक) मानसिक रूप से बीमार भी रहता है।" हादसे का शिकार युवक मूलत: ओड़िशा का रहने वाला है।