झांसी में कुएं से युवक का शव बरामद

त्तर प्रदेश में झांसी के रक्सा क्षेत्र में शुक्रवार को कुंए में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई;

Update: 2018-08-24 23:48 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के रक्सा क्षेत्र में शुक्रवार को कुंए में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।  पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गजगांव मे कुंए से तेज बदबू उठने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंए से एक युवक का शव बरामद किया। 

पुलिस के अनुसार शव सात से आठ दिन पुराना लग रहा है। युवक की उम्र 24 वर्ष के आसपास है और काफी मशक्कत के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पायी है और न ही मौत कैसे हुई अभी तक यह कुछ स्पष्ट हो पाया है।

शिनाख्त नहीं हो पाने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News