स्कूल के शौचालय से युवक का शव बरामद
झारखंड के पाकुड़ जिले में महेशपुर थाना क्षेत्र के नुराई उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शौचालय से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-16 01:23 GMT
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में महेशपुर थाना क्षेत्र के नुराई उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शौचालय से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षकों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मकदमपुर निवासी 16 वर्षीय राहुल शेख के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि राहुल ऑटोरिक्शा चलाता था। वह 11 नवंबर को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनो ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। मृतक के कई अंग से खून बह रहा था, जिससे प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को विद्यालय के शौचालय में छुपा दिया है।