हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले में दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-22 23:08 GMT

छपरा। बिहार के सारण जिले में दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान संदेह के आधार पर युवक को खदेड़ कर पकड़ा है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किये गये हैं। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बुटन राय का पुत्र अरुण कुमार बताई है।

Tags:    

Similar News