अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक युवक गिरफ्तार
। मध्यप्रदेश के इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने साढ़े तीन किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 00:00 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने साढ़े तीन किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नंदनी शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर जगदीश (24) निवासी बंजारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।