हमें युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली से अवगत कराना चाहिए: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

 उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली और जैव विविधता के महत्व के बारे में अवगत कराया जाना चाहिए;

Update: 2021-05-22 11:29 GMT

नयी दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली और जैव विविधता के महत्व के बारे में अवगत कराया जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि पूरी पृथ्वी एक दूसरे से जुड़ी हुई है जिसके हम भी एक हिस्सा हैं। इस वर्ष का नारा - हम भी समाधान का भाग हैं, भी इसी के अनुरूप है।

On International #BiodiversityDay, let us resolve to adopt sustainable living and teach our younger generation the importance of biodiversity.

Remember, earth is one interconnected whole, of which we are a part. As this year's slogan says, "We are all part of the solution" too.

— Vice President of India (@VPSecretariat) May 22, 2021

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर हमें युवा पीढ़ी को सतत् विकास की जीवन शैली और जैव विविधता के महत्व के संबंध में अवगत कराने का संकल्प लेना चाहिए।”

Tags:    

Similar News