जीएसी कार्बन सेमीनार ओमन में भाग लेंगे युवा वैज्ञानिक अरविंद

शहर के युवा वैज्ञानिक अरविन्द कुमार खाड़ी के देश ओमान के राजधानी मस्कट में 4 व 5 सितम्बर को जीएसी (गल्फ एल्युमीनियम) कौंसिल) कार्बन सेमीनार में भाग लेंगे;

Update: 2019-09-03 16:06 GMT

रायपुर। शहर के युवा वैज्ञानिक अरविन्द कुमार खाड़ी के देश ओमान के राजधानी मस्कट में 4 व 5 सितम्बर को जीएसी (गल्फ एल्युमीनियम) कौंसिल) कार्बन सेमीनार में भाग लेंगे।

रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर निकले अरविन्द कुमार वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार परमानंद वर्मा के सुपुत्र हैं।

जो वर्तमान में सऊदी अरब स्थित मादने एल्युमिनियम कंपनी में 8 वर्ष से सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। जीएसी कार्बन सेमीनार का आयोजन गल्फ एल्युमिनियम काउंसिलर्स द्वारा किया गया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News