बीच बचाव करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या

पड़ोसियों के बीच झगड़े में बीच—बचाव करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला बाहरी दिल्ली के मियांवली नगर थाना इलाके का है;

Update: 2017-06-26 23:56 GMT

नई दिल्ली। पड़ोसियों के बीच झगड़े में बीच—बचाव करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला बाहरी दिल्ली के मियांवली नगर थाना इलाके का है, जहां मृतक की पहचान पंकज (19) के रूप में की गई है। जिला पुलिस उपायुक्त एमएन तिवारी ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना रविवार-सोमवार की रात 12:05 बजे मिली थी, जिसके बाद मियांवली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि रविवार रात उद्योग नगर झुग्गी से झगड़े की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौका—ए—वारदात पर पहुंची, तो एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।

पुलिस घायल युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छानबीन के दौरान मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई और पता चला कि रात में झुग्गी के ही विजय (21) व उसके शराबी पड़ोसी राजकुमार उर्फ बिल्लू (28) के बीच छोटी सी बात पर विवाद हो गया था। गर्मागर्मी के बीच बिल्लू अपनी झुग्गी से चाकू उठा लाया और विजय पर हमला बोल दिया। हालांकि इसी बीच विजय का बड़ा भाई पूरण और पंकज ने मौके पर पहुंचकर बिल्लू को पकड़ लिया। बिल्लू तीनों की पकड़ से छूटने के लिए चाकू चलाने लगा और पंकज को कई गंभीर चोट लग गई, तो वहीं विजय व पूरण भी घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियेां ने बताया कि आरोपी बिल्लू खून देखकर भाग गया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शुरूआती छानबीन के बाद आईपीसी की धारा 32 के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया है, तो वहीं आरोपी की तलाश कर रही है।

जिला पुलिस उपायुक्त तिवारी ने बताया कि विजय व पूरण अब खतरे से बाहर हैंऔर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News