युवक की चाकू मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ शहर के बन्ना देवी क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से हत्या कर दी जबकि एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 21:01 GMT
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ शहर के बन्ना देवी क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से हत्या कर दी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरोला जाफराबाद निवासी विजय लोधी(22) कल रात अपने साथी जितेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।
रास्ते में कुछ युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान उन लोगों ने विजय को चाकू मारकर घायल कर दिया।
उसके साथी जितेन्द्र ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उसे भी घायल कर दिया।
घायलों को अस्पताल ले जाते समय विजय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि उसके साथी का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।