युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सागर जिले में बीना कटनी रेलखंड पर आज एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 23:19 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में बीना कटनी रेलखंड पर आज एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
स्थानीय केंट थाना पुलिस के अनुसार युवक की पहचान 34 वर्षीय नीलकंठेश्वर मिश्रा और युवती की पहचान 26 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। प्रारंभिक पड़ताल में बताया गया है कि दोनों आसपास के गांव के निवासी थे और कथित प्रेम प्रसंग के चलते इन दोनों ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।