मेट्रो किराया घटवाने के लिए मिठाई लेकर भाजपा सांसद के घर पहुंचे आप कार्यकर्ता

राजधानी में बढ़े मेट्रो किराए के खिलाफ मेट्रो किराया सत्याग्रह कर रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सत्याग्रह के दूसरे चरण के चौथे दिन बुधवार को छोटी दीवाली के दिन पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश;

Update: 2017-10-19 04:25 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में बढ़े मेट्रो किराए के खिलाफ मेट्रो किराया सत्याग्रह कर रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सत्याग्रह के दूसरे चरण के चौथे दिन बुधवार को छोटी दीवाली के दिन पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचे। 

हाथ में गुलाब के फूल और मिंठाई लिए आप कार्यकर्ता सांसद प्रवेश वर्मा से भी यही अनुरोध करने के लिए गए थे कि बढ़े मेट्रो किराए को कम करवाने के लिए बीजेपी सांसद भी दिल्ली की जनता का साथ दें और केंद्र में बैठी उनकी ही पार्टी की सरकार से अनुरोध करें। दिल्ली की जनता ने प्रवेश वर्मा को अपने प्रतिनिधि के तौर पर ही चुना है और दिल्ली की जनता के हित में मेट्रो का किराया घटवाने के लिए उन्हें भी प्रयास करने चाहिए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मेट्रो किराया सत्याग्रह के दूसरे चरण के तहत हर रोज़ दिल्ली से चुने हुए बीजेपी के सांसदों के पास यही अनुरोध लेकर जा रहे हैं कि वो केंद्र में बैठी उनकी ही पार्टी की सरकार यानि बीजेपी की सरकार से ये अनुरोध करें कि वो मेट्रो के बढ़े किराए के फ़ैसले को वापस लें।

किराया सत्याग्रह की कड़ी में शनिवार को जहां आप कार्यकर्ता भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन के पास गए थे, रविवार को महेश गिरी, सोमवार को उदित राज के यहां व मंगलवार को रमेश बिधूड़ी के आवास का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे और आज पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचे थे।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News