केरल की मदद के लिये योगी सरकार ने की 15 करोड़ देने की घोषणा

भीषण बारिश और बाढ से जूझ रहे केरल की मदद के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद के लिये हाथ आगे बढाये है और इसी कडी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रूपये दक्षिण भारतीय राज्य को भेजने के निर्देश;

Update: 2018-08-18 17:26 GMT

लखनऊ। भीषण बारिश और बाढ से जूझ रहे केरल की मदद के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद के लिये हाथ आगे बढाये है और इसी कडी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रूपये दक्षिण भारतीय राज्य को भेजने के निर्देश दिये हैं। 

#UPCM श्री #YogiAdityanath ने भीषण वर्षा और बाढ़ से प्रभावित केरल की जनता को राहत पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 15 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 18, 2018


 

योगी ने आज केरल में भीषण वर्षा एवं बाढ़ से हुई क्षति पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिये राहत सामग्री एवं औषधियाँ भेजने के निर्देश दिये। उन्होने बाढ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये 15 करोड़ रूपये की धनराशि केरल के मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजने के निर्देश दिये हैं। श्री योगी ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से भी केरल की मदद करने का आह्वान किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार तथा राज्य की जनता केरलवासियों के साथ है। केरल राज्य की आपदा के लिये प्रभावित लोगों को राहत एवं सहायता करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।

Full View

Tags:    

Similar News