योगी ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
योगी ने कहा लोगों से टीकाकरण जैसे पवित्र अभियान के साथ जुड़ने का आहृवान करते हुये कहा कि बच्चों का भविष्य सवारने के लिये सबको सहभागी बनना होगा
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 14:06 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों का भविष्य सवारने के लिये सबको सहभागी बनने का आहृवान किया है।
योगी ने आज यहां अपने आवास पर बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि बच्चों को होने वाली खसरा, रुबेला जैसी बिमारियों से प्रदेश को मुक्त कराने में सभी को सहयोग करना होेगा।
प्रदेश के 38 जिलों में जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) जैसी बीमारी के खिलाफ अभियान में चलाया गया था जिसमें एक हद तक सफलता मिली है।